प्रियंका गांधी के चुनावी पारी शुरू करने के कयास अब जोर शोर से लगाए जा रहे हैं। वह भी वायनाड से। राहुल गांधी के बयान से भी इसको हवा मिली है। रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव जीते राहुल को अब एक सीट खाली करनी होगी और सवाल उठ रहा है कि वह कौन सी सीट खाली करेंगे? वायनाड की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा था कि वह दुविधा में हैं कि दोनों सीटों में से किसे चुनें। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके इस फ़ैसले से लोग खुश होंगे।
क्या प्रियंका गांधी वायनाड से चुनावी पारी शुरू करेंगी?
- राजनीति
- |
- 14 Jun, 2024
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली के साथ ही केरल के वायनाड सीट से लोकसभा का चुनाव जीता है। तो अब क्या राहुल वायनाड सीट खाली करेंगे और प्रियंका गांधी वहाँ से अपनी चुनावी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगी?

अब कांग्रेस के अंदर भी ऐसी चर्चा है कि यदि राहुल गांधी रायबरेली के लिए वायनाड लोकसभा सीट छोड़ देते हैं तो प्रियंका गांधी वाड्रा के वहां से चुनाव लड़ने के विकल्प से इनकार नहीं किया जा सकता है। वैसे, प्रियंका के चुनाव लड़ने का ज़िक्र खुद राहुल गांधी ने रायबरेली में एक सभा में की थी। उन्होंने कहा था कि यदि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ जातीं तो पीएम मोदी 2-3 लाख वोटों से चुनाव हार जाते।