कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां’ कहकर तंज कसने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल को जवाब दिया है। राहुल ने मंगलवार को ट्विटर पर फरवरी से लेकर जुलाई तक की कुछ घटनाओं का जिक्र करके मोदी सरकार पर करारा हमला बोला था।
राहुल के अंदाज़ में ही जावड़ेकर का पलटवार, बोले - जनता का किया अपमान
- राजनीति
- |
- 21 Jul, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां’ कहकर तंज कसने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल को जवाब दिया है।

इसमें राहुल ने एक के बाद वाक्य इस तरह लिखा था, ‘फरवरी में नमस्ते ट्रंप किया गया, मार्च में मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई गईं, मई में सरकार की छठी सालगिरह मनाई गई, जून में बिहार में वर्चुअल रैली की गईं और जुलाई में राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश की गई।’ राहुल ने कटाक्ष करते हुए आगे लिखा कि इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है। उनका यह तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन बयानों की ओर था, जिसमें वे आत्मनिर्भर भारत की बात करते रहे हैं।