प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए सांसदों से कहा कि कांग्रेस की 'वंशवादी राजनीति' के कारण एनसीपी प्रमुख शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिल सका। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब एनसीपी विभाजित हो चुकी है। अजीत पवार ने विद्रोह का नेतृत्व किया और महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए।
शरद पवार पीएम क्यों नहीं बने, पीएम मोदी ने बताया- इसलिए...
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को महाराष्ट्र के सांसदों से मुलाकात की थी। इस दौरान शरद पवार को लेकर जब चर्चा चली तो प्रधानमंत्री मोदी ने कई टिप्पणियां की। पीएम मोदी इस समय अलग-अलग क्षेत्रों के एनडीए सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं।
