प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट के अनशन से मची हलचल को लेकर अशोक गहलोत पर तंज कसा। पीएम मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रेलवे के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में चल रहे राजनीतिक संकट के बावजूद गहलोत जी राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च कार्यक्रम में भाग लेने आए। उन्होंने कहा कि मैं उनका स्वागत करता हूँ। उन्होंने गहलोत पर तंज कसने के साथ ही उनकी तारीफ़ भी की।