जिस राजस्थान में चुनावों में बीजेपी की हालत ख़राब होने की रिपोर्टें आ रही हैं, वहाँ एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदू-मुस्लिम से जुड़े एक मुद्दे को छेड़ दिया है! प्रधानमंत्री ने उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का मामला उठाकर गहलोत सरकार पर हमला किया। वह मामला पैगंबर मुहम्मद साहब पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से जुड़ा है। नूपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने के लिए उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी और उसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। यह मामला घोर सांप्रदायिक हो गया था।
पीएम ने राजस्थान में अब दर्जी कन्हैयालाल की हत्या का मुद्दा क्यों उठाया?
- राजनीति
- |
- 2 Oct, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग राज्यों में चुनावों से पहले कभी कब्रिस्तान की बात की तो कभी कपड़ों से पहचाने जाने की। जानिए, अब राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम वाला कौन सा राग छेड़ा।

कन्हैया लाल की हत्या पिछले साल जून में हुई थी, लेकिन अब चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा, 'जो उदयपुर में हुआ, क्या उसकी आपने कल्पना भी की थी! जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर एवं खौफ के टेलर का गला काट देते हैं।'