loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
51
एनडीए
28
अन्य
2

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
221
एमवीए
53
अन्य
14

चुनाव में दिग्गज

पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व

आगे

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

पीछे

बेंगलुरु में जुटे विपक्ष के नेता

बेंगलुरु में विपक्ष Live: विपक्ष के मोर्चे का नाम INDIA रखने का सुझाव

2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए के खिलाफ एकजुट गठबंधन बनाने के लिए 26 पार्टियों के गैर-भाजपा नेता मंगलवार को बेंगलुरु में दूसरी बैठक में जुट गए हैं। औपचारिक बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें पहले दिन डिनर पार्टी में शामिल नहीं होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भी शामिल होने की उम्मीद है। 
विभिन्न दलों के 50 से अधिक नेताओं ने सोमवार रात को डिनर के दौरान अनौपचारिक चर्चा में भाग लिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रात्रिभोज का आयोजन किया था। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बैठक की तैयारियों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है। दूसरी बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में बुलाई गई विपक्ष की मेगा बैठक के ठीक एक महीने बाद हो रही है। पहले यह बैठक शिमला में होने वाली थी, लेकिन वहां मौसम की स्थिति के कारण इसे बेंगलुरु में स्थानांतरित कर दिया गया। डिनर के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

ताजा ख़बरें
आज की ताजा अपडेट यहां जानिएः
  • विपक्षी दलों के मोर्चे का नाम इंडिया हो सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। न्यूज 24 चैनल ने सूत्रों के हवाले से इस सूचना को ट्वीट किया है। बहरहाल, आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। 
  • पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी का कहना है, "यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिया जाएगा...आज हमने जो चर्चा की, उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए अच्छा हो सकता है।"

  • बेंगलुरु में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को कहा "देश और उसके लोगों को बचाने के लिए बैठक महत्वपूर्ण है। भारत की दो-तिहाई आबादी बीजेपी के खिलाफ है। बीजेपी को हटाने के लिए हम सभी एकजुट हैं।" बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ''देश के लोकतंत्र, संविधान और विविधता को बचाने के लिए हम सभी एक साथ आए हैं।'' 

  • संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पहुंच गए हैं। झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी सांसद मनोज झा संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन के लिए बेंगलुरु के होटल पहुंच गए हैं।
  • समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लालू यादव ने कहा, ''हमें नरेंद्र मोदी को विदाई देनी है।''

  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बेंगलुरु पहुंचने के बाद ट्वीट किया और कहा कि हम एकजुट हैं और जीतेंगे। उन्होंने कुछ फोटो के साथ इस ट्वीट को मराठी में किया।
  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार इस समय बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। संयुक्त विपक्ष की मीटिंग 11 बजे शुरू होगी। उनकी उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
  • भाजपा की कर्नाटक इकाई ने बेंगलुरु में आए विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। कर्नाटक भाजपा ने कहा-  "जो देश का कल्याण नहीं चाहते, जो सदैव निजी स्वार्थों में लगे रहते हैं, जो अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे "अवसरवादियों" की एक बैठक आज बेंगलुरु में हो रही है। उनका मुख्य एजेंडा दुनिया के चहेते नेता नरेंद्र मोदी से नफरत करना है।''

  • संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड पहुंचे। इससे पहले, मल्लिकार्जुन के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता "भारत के विचार" और संविधान को संरक्षित करने के लिए बेंगलुरु में एकत्र हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ''भाजपा को देश के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उनकी नीतियां भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं।''

  • एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई स्थित अपने आवास से रवाना हो गए हैं। पवार कल सोमवार को पहले दिन नहीं पहुंच पाए थे। दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधियों की वजह से पवार कल मुंबई में ही रुके हुए थे।
  • बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल से पुलिस कर्मियों ने बैनर हटाए। संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन से पहले पूरे बेंगलुरु में इस स्थान सहित कई स्थानों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।  

  • संयुक्त विपक्ष की बैठक आज दूसरे दिन मंगलवार को 11 बजे ताज वेस्ट एंड होटल में शुरू होगी। बैठक में समान विचारधारा वाले 26 दल हिस्सा ले रहे हैं। होटल के बाहर का दृश्य वीडियो में देखिए।
  • विपक्षी एकता को लेकर सोमवार रात डिनर खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महत्वपूर्ण ट्वीट किया - "अच्छी शुरुआत हो तो आधा काम वैसे ही बन जाता है! समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम भारत के लोगों को निरंकुश और विरोधियों से मुक्त करना चाहते हैं। नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की राजनीति खत्म करके हम एक ऐसा भारत चाहते हैं जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो। हम एक ऐसा भारत चाहते हैं जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास प्रदान करे। यूनाइटेड वी स्टैंड।'' 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें