चौटाला परिवार में राजनीतिक विरासत को लेकर रार मची है। एक तरफ अभय सिंह चौटाला हैं तो दूसरी तरफ उनके बड़े भाई अजय सिंह के बेटे दुष्यंत और दिग्विजय। अभय, ओमप्रकाश चौटाला के छोटे बेटे हैं, जबकि अजय सिंह बड़े बेटे हैं। फ़िलहाल अभय सिंह की पकड़ मज़बूत है। ख़बर है कि इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने अपने दोनों पोतों दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से निलंबित कर दिया है। हालाँकि दिग्विजय चौटाला ने इन ख़बरों को अफ़वाह बताया है। उनका कहना है कि परिवार में ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा है और ओ. पी. चौटाला के नेतृत्व में हम एक हैं।