ओम बिड़ला तीसरी बार राजस्थान में कोटा से भाजपा सांसद चुने गए हैं और बुधवार 26 जून को वो लोकसभा के स्पीकर ध्वनिमत से चुन लिए गए। विपक्ष ने सांकेतिक विरोध किया। लेकिन जब पलटूराम के नाम से मशहूर नीतीश कुमार की जेडीयू, अवसरवाद के लिए विख्यात चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और ईडी-सीबीआई से डरे हुए जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियों का साथ भाजपा को मिला हो तो उसका मनचाहा विवादित शख्स स्पीकर बनना ही था। ओम बिड़ला के कंधे पर सवार होकर भाजपा आलाकमान (मोदी-शाह) अब उन सारे बड़े फैसलों को करने वाले हैं, जिसकी बाबत लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खुद भाजपा के लोग बताते फिरते थे।