कांग्रेस के नेताओं को तोड़ने में जुटी टीएमसी ने मेघालय में उसे एक और झटका दिया है। नॉर्थ गारो हिल्स जिले की ट्राइबिल काउंसिल में कांग्रेस के 11 सदस्यों ने टीएमसी का हाथ पकड़ लिया है। इससे इस काउंसिल में टीएमसी मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है।
मेघालय: ममता का कांग्रेस को एक और झटका, कई नेता टीएमसी में शामिल
- राजनीति
- |
- 10 Dec, 2021
निश्चित रूप से इन झटकों से मेघालय में कांग्रेस और कमजोर हुई है। इससे पहले भी टीएमसी ने कांग्रेस के कई नेताओं को तोड़ा है।

30 सदस्यों वाली इस काउंसिल में अब कांग्रेस का कोई सदस्य नहीं है। एनपीपी के पास 2 और बीजेपी के पास 17 सदस्य हैं। इन सभी नेताओं का टीएमसी की मेघालय इकाई ने स्वागत किया है।
पूर्वोत्तर के इस राज्य को खासी, जैंतिया और गारो जनजातियों के लिए बनाई गई स्वायत्त परिषदों में बांटा गया है।