यूपी में जिस तरह ओबीसी के तमाम नेता बीजेपी छोड़कर जा रहे हैं, बीजेपी नेतृत्व ने फौरन निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को दिल्ली बुला लिया और उनसे गठबंधन में रहने का भरोसा मांगा। कल से ही यह चर्चा थी कि निषाद पार्टी के नेता भी समाजवादी पार्टी में जा सकते हैं।
निषाद पार्टी की ''हां'' से बीजेपी की जान में जान आई, 18-20 सीटें देने को तैयार
- राजनीति
- |
- |
- 12 Jan, 2022
ओबीसी नेताओं के इस्तीफे पर दबाव में आई बीजेपी फिलहाल निषाद पार्टी को साधने में सफल रही है। बीती रात देर तक निषादों के नेता डॉ. संजय निषाद के साथ पार्टी आलाकमान ने बैठक की। उनको सीटें आफर कीं। जानिए पूरी कहानी।

योगी मंत्रिमंडल से कल जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा हुआ और बाकी ओबीसी विधायकों ने भी बीजेपी छोड़ने की घोषणा की तो उसके फौरन बाद गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर यूपी की निषाद पार्टी के अधयक्ष डॉ. संजय निषाद को दिल्ली बुला लिया गया। अमित शाह और कोर कमेटी के बाकी सदस्यों धर्मेंद्र प्रसाद, सुनील बंसल, योगी आदित्यनाथ आदि ने संजय निषाद के साथ कई घंटे तक बैठक की।