बीजेपी को बिजनौर का आज का घटनाक्रम महंगा पड़ सकता है। प्रधानमंत्री मोदी को आज बिजनौर में रैली को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम बताकर इस रैली को कैंसल कर दिया गया। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि बिजनौर में तो धूप खिली है। रालोद नेता जयंत चौधरी ने इस मामले में जबरदस्त कटाक्ष किया है। हालांकि पीएम मोदी ने बाद में बिजनौर, अमरोहा आदि इलाकों के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित किया।
जयंत चौधरी ने आज मेरठ कैंट में बीजेपी पर निशाना साधा। क्योंकि खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मोदी की पहली फिजिकल रैली रद्द कर दी गई। जयंत चौधरी, जिनके पास पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों और किसानों के बीच पर्याप्त समर्थन और आधार है, ने कहा कि बीजेपी अपने वादों को निभाने में विफल रहने के बाद लोगों का सामना करने के लिए भी तैयार नहीं है।
खराब मौसम बताकर बिजनौर सभा कैंसल, मोदी ने वर्चुअल रैली की, जयंत का कटाक्ष - धूप तो खिली है
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बिजनौर का मौसम खराब बताकर मोदी की पहली फिजिकल रैली कैंसल कर दी गई। लेकिन मोदी ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कटाक्ष किया कि धूप तो खिली हुई है। पढ़िए पूरी कहानी।
