इंदिरा गाँधी के बाद लगातार दो बार बहुमत वाली सरकारें बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया इतिहास रचा है। उनके लिए मौक़ा है उन लोगों को धन्यवाद पत्र भेजने का, जिन्होंने उनकी राजनीतिक जीत में महत्वपूर्ण योगदान किया है।
मोदी ब्रांड के आगे सब बौने!
- राजनीति
- |
- |
- 24 May, 2019

शांत रहने वाले भारतीय मतदाताओं ने अपनी बात ज़ोर से कह दी है। चुनाव प्रचार के दौरान हमने ख़ास कर उत्तर और पश्चिम भारत में 'मोदी, मोदी' की उन्मादी नारेबाजी सुनी है। यह उग्र राष्ट्रवाद और विभाजनकारी धार्मिकता को मिला कर तैयार की गई राजनीतिक सेना को लगातार एक विचारधारा की घुट्टी पिलाने का नतीजा है।
देश के शीर्ष पत्रकारों और टेलीविज़न ऐंकरों में एक राजदीप सरदेसाई ने कई किताबें भी लिखी हैं। कई टेलीविज़न चैनलों में बेहद महत्वपूर्ण भमिका निभाने वाले सरदेसाई समसामयिक विषयों पर लिखते रहते हैं।