मोदी जी, विराट की सेंचुरी हो गई और प्याज की भी सेंचुरी हो गई.
— Congress (@INCIndia) November 8, 2023
आप कुछ तो बोलो... pic.twitter.com/7LiM8NeKqP
प्याज के दाम आसमान पर
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्याज और अन्य खाद्य वस्तुओं की महंगाई का मुद्दा हवा में नहीं उठाया। पिछले महीने की तुलना में नवंबर के पहले सप्ताह में प्याज की कीमतें लगभग 75% बढ़ गईं। दिल्ली एनसीआर समेत देश के तमाम हिस्सों में प्याज के दाम 70 से 100 रुपये प्रति किलो पहुंचे हुए हैं। लेकिन सरकार की ओर से बढ़ते दाम को रोकने की कोशिश नहीं हो रही है। सरकार का बस यही बयान है कि हमारे पास प्याज का बफर स्टॉक है। प्याज उत्पादक किसान एक तरफ शिकायत कर रहे हैं कि व्यापारी उनसे सस्ती प्याज खरीद रहे हैं, लेकिन शहरी उपभोक्ता के पास वही प्याज महंगा पहुंच रहा है।इकोनॉमिक टाइम्स ने अर्थशास्त्रियों के हवाले से बताया है कि प्याज की बढ़ती कीमतों का आने वाले महीनों में असर पड़ेगा और महंगाई बढ़कर लगभग 6% के स्तर तक पहुंच सकती है। अर्थशास्त्रियों ने कहा कि आने वाले महीने में महंगाई दर 6 फीसदी होने की हेडलाइन मीडिया में बनने वाली है। शुक्र है कि अक्टूबर में टमाटर के दाम गिर गए थे, उस वजह से स्थिति अभी नियंत्रण में है। लेकिन जिस तरह टमाटर के दाम बढ़ रहे थे, उससे नवंबर में ही महंगाई आंख दिखाने लगती।
अपनी राय बतायें