फिल्म एक्ट्रेस रही हेमा मालिनी को इस बार जाट बहू का सहारा नहीं मिला। इस बार वो कह रही हैं कि मैं तो एक गोपिका की तरह हूं। हेमा मालिनी तीसरी बार भाजपा टिकट पर वोट मांग रही हैं। 2014 में पहला चुनाव उन्होंने ड्रीम गर्ल छवि के कारण जीता तो दूसरे चुनाव 2019 में वो यहां जाट बहू बन गईं क्योंकि मथुरा में जाट मतदाता भारी तादाद में हैं। लेकिन वो इस बार खुद को कृष्ण की गोपी बता रही हैं। मथुरा और आसपास का इलाका बृज क्षेत्र कहलाता है, जहां कृष्ण से जुड़ी कहानियां चप्पे-चप्पे पर बिखरी हुई हैं।