पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी गलियारों में खासी चर्चा है। ममता 26 जुलाई को दिल्ली आएंगी और यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही विपक्षी नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगी। 21 जुलाई को शहीद दिवस के आयोजन के दिन बंगाल के बाहर भी जिस तरह ममता का भाषण दिखाया और सुनाया गया, उससे साफ है कि वह बंगाल से बाहर भी सियासी उड़ान भरने के लिए बेताब हैं।