बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच तेज़ हो रही जुबानी जंग में बात अब परिवारों तक पहुंच गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को निशाने पर लेने के बाद ममता ने भी शाह के बेटे जय शाह को बीच में लाकर इसका जोरदार जवाब दिया है।
ममता का शाह को जवाब, बोलीं- आपके बेटे ने इतना पैसा कहां से कमाया
- राजनीति
- |
- 12 Feb, 2021
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच तेज़ हो रही जुबानी जंग में बात अब परिवारों तक पहुंच गई है।

दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे शाह ने गुरूवार को कूच बिहार में कहा था, “मोदी सरकार ग़रीबों के कल्याण के लिए है जबकि ममता सरकार भतीजे के कल्याण के लिए है। अगर दिलीप घोष यहां लड़ाई नहीं लड़ रहे होते तो वो वह अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने का एलान कर देतीं।”