राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री संसद में मणिपुर मुद्दे पर बोलना नहीं चाहते, लेकिन राजस्थान में एक कॉलेज के कार्यक्रम में राजनीतिक भाषण दे सकते हैं।
लोकतंत्र के मंदिर में नहीं बोलते, राजस्थान में भाषण दे रहे मोदी: खड़गे
- राजनीति
- |
- 27 Jul, 2023
संसद में मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के नहीं बोलने और राजस्थान में राजनीतिक भाषण देने को लेकर कांग्रेस ने आज निशाना साधा। जानिए, मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या आरोप लगाया।

विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहने हुए खड़गे ने कहा कि मणिपुर के जीवन को काले अंधकार में डुबो कर, तानाशाही रवैया अपनाकर, मुद्दे से ध्यान भटकाकर भाजपा अपनी जवाबदेही से भाग नहीं सकती। उन्होंने कहा कि संसद में नहीं बोलकर और घूम घूम कर भाषण देना, ये लोकतंत्र को कलंकित कर रहा है।