तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब की कड़ी आलोचना की है। महुआ ने कहा कि हाउडी ट्रम्प कार्यक्रम का आयोजन करने वाली मोदी सरकार ने लोगों से थाली बजाने के लिए कहा, दीये जलवाये और अब कोविड वायरस फैलाने के लिए विपक्ष को दोषी ठहरा रहे हैं।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री पर कोरोना की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया है।
महुआ मोइत्रा और केजरीवाल का मोदी पर अटैक, कोरोना के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताने पर घेरा
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने आज शाम को संसद में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि कोरोना वायरस फैलने के लिए विपक्षी दल जिम्मेदार हैं। तृणमूल कांग्रेस की तेज तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका कड़ा जवाब दिया। उन्होंने क्या कहा, जानिए।
