महाराष्ट्र में मौजूदा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री। यह सवाल एमवीए में तो था ही, अब महायुति में भी उठ खड़ा हुआ है। क्योंकि चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा का हर छोटा-बड़ा नेता कह रहा था कि हम लोग एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और महायुति की जीत के बाद वही फिर से सीएम बनेंगे। लेकिन जब मतदान में 10-11 दिन बचे हैं तो भाजपा के सबसे बड़े नेता अमित शाह ने महाराष्ट्र चुनाव का पूरा समीकरण बदलने की कोशिश की है। उन्होंने साफ कर दिया कि महायुति सत्ता में आई तो देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे।