महायुति की तरह एमवीए में भी सीट शेयरिंग का मसला फंसा हुआ है। हालांकि शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव ठाकरे की पार्टी की ओर से बुधवार को दो बयान दिये गये, जिसमें कहा गया कि पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महा विकास अघाड़ी की सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और तीनों गठबंधन दलों के नेताओं द्वारा जल्द ही फॉर्मूले की घोषणा करने की उम्मीद है। पत्रकारों से बात करते हुए, राउत ने यह भी संकेत दिया कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। राउत के इस बयान के कुछ देर बाद शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी कहा कि शिवसेना यूबीटी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।