महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के लिए विद्रोही मुसीबत बन गये हैं। इन विद्रोहियों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है। दोनों गठबंधनों ने कहा कि वे नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर से पहले इन विद्रोहियों को बैठाने की कोशिश करेंगे। हालांकि भाजपा बागियों की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित है।