महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के लिए विद्रोही मुसीबत बन गये हैं। इन विद्रोहियों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने की क्षमता है। दोनों गठबंधनों ने कहा कि वे नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर से पहले इन विद्रोहियों को बैठाने की कोशिश करेंगे। हालांकि भाजपा बागियों की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
महाराष्ट्रः महायुति-एमवीए में विद्रोही सिरदर्द बने, भाजपा सबसे ज्यादा प्रभावित
- राजनीति
- |
- |
- 1 Nov, 2024
महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए दोनों ही बगावत का सामना कर रहे हैं। लेकिन महायुति ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए कहा था कि हमने एमवीए पर मनोवैज्ञानिक बढ़त प्राप्त कर ली है, क्योंकि हमने सबसे पहले सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दिया और सूची भी जारी कर दी। लेकिन अब पता चल रहा है कि महायुति को सबसे ज्यादा बगावत का सामना करना पड़ रहा है। उसमें भी सबसे ज्यादा भाजपा प्रभावित है, जहां विद्रोही प्रत्याशियों को बैठाने की कोशिश जारी है।
