महाराष्ट्र में इन दिनों तीन साल पुराने राजनीतिक विवाद पर बयानबाजी हो रही है। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया कि चुनाव बाद जो पहली सरकार तीन दिन तक चली थी, उसके कर्ताधर्ता एनसीपी प्रमुख शरद पवार थे। शरद पवार ने इसके जवाब में फडणवीस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं उन्हें बहुत सभ्य और सुसंस्कृत समझता था। इतने घटिया बयान की उम्मीद नहीं कर रहा था।