महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेता मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के साथ बैठक करने वाले हैं। लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उससे पहले ही 23 सीटों पर पर लड़ने का इरादा जता दिया है। शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''हमने 23 लोकसभा सीटों पर दावा किया है। हमारे पास सभी 23 सीटों के लिए उम्मीदवार हैं और हमने उन्हें हरी झंडी दे दी है।”
महाराष्ट्रः एमवीए-कांग्रेस बैठक कल, उससे पहले शिवसेना यूबीटी का 23 सीटों पर दावा
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि हमारी पार्टी मंगलवार को नई दिल्ली में एमवीए की बैठक के दौरान महाराष्ट्र में 23 सीटों की अपनी मांग रखेगी।
