उत्तर प्रदेश बीजेपी में टिकटों को लेकर सिर फुटव्वल अब सार्वजनिक हो गई है। इसी के साथ उसका संकट बढ़ गया। पार्टी की कोर कमेटी दिल्ली में बैठक कर रही है और इसी दौरान बयानबाजी भी शुरू हो गई। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक के लिए टिकट मांगा तो दूसरे बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने विरोध कर दिया। कई और जिलों से विरोध की खबरें आ रही हैं।
यूपी बीजेपी में टिकटों पर महाभारत, सांसद सुब्रत पाठक ने रीता का किया विरोध
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी में इस बार टिकट वितरण को लेकर तमाम नेताओं के बीच जंग हो रही है। पार्टी इस बात पर नाराज है कि सांसद-विधायक अपने बेटे-बेटियों के लिए टिकट मांग रहे हैं। जबकि बीजेपी परिवारवाद राजनीति की विरोधी रही है। जानिए पूरी कहानी।

बीजेपी गांधी परिवार और मुलायम सिंह यादव पर राजनीतिक परिवारवाद का आरोप लगाती रही है लेकिन इस बार बीजेपी के कई सांसद पुत्र भी टिकट मांग रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को दोबारा टिकट मिलने के बाद पार्टी के तमाम नेता उसे उदाहरण के रूप में पार्टी आलाकमान के सामने पेश करने लगे हैं।