उत्तर प्रदेश बीजेपी में टिकटों को लेकर सिर फुटव्वल अब सार्वजनिक हो गई है। इसी के साथ उसका संकट बढ़ गया। पार्टी की कोर कमेटी दिल्ली में बैठक कर रही है और इसी दौरान बयानबाजी भी शुरू हो गई। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे मयंक के लिए टिकट मांगा तो दूसरे बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने विरोध कर दिया। कई और जिलों से विरोध की खबरें आ रही हैं।