मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से 163 सीटें बीजेपी को कैसे मिल गईं? क्या आपको लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर ही ये सीटें मिल गईं? या फिर शिवराज सिंह की लाड़ली बहना योजना या फिर पीएम की मुफ्त राशन योजना के दम पर या ऐसी ही सरकारी योजनाओं के दम पर ही?
40 लाख बूथ कार्यकर्ता? जानें, एमपी चुपके से कैसे जीत गई बीजेपी
- राजनीति
- |
- 4 Dec, 2023
मध्य प्रदेश में जहाँ एग्ज़िट पोल आने से पहले तक सभी सर्वे और जानीतिकि विश्लेषक जहाँ कांग्रेस की साफ़ जीत बता रहे थे वहाँ बीजेपी ने इतना बड़ी-उलटफेर कैसे कर दिया। जानें, वो वजहें।

यदि आपको ऐसा लगता है तो आपको फिर से विचार करने की ज़रूरत है। प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे और योजनाएँ तो जीत की एक वजह हो सकती हैं, लेकिन बीजेपी की तैयारी उससे कहीं अधिक जीत की वजह लगती है। मध्य प्रदेश में अमित शाह ने रणनीति बनाई। इसको लागू करने के लिए 40 लाख बूथ स्तर के कार्यकर्ता लगे। 10,916 शक्ति केंद्र बनाए गए। शक्ति केंद्र 6-8 बूथ स्तर के स्वयंसेवकों का एक समूह है। एससी/एसटी समुदायों से स्वयंसेवकों की भर्ती पर विशेष जोर दिया गया। समन्वय करने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 42,000 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए। एक साल से तैयारी चल रही थी। पीएम तक ने निगरानी बैठकें लीं। प्रदेश के हर बूथ पर 51 फीसदी वोट लाने का टास्क दिया गया। बताइए, क्या नतीजा निकलेगा!