आज़ादी के बाद कांग्रेस आज पहली बार सबसे कमजोर स्थिति में है। पार्टी केंद्र की सत्ता से लगातार दूसरी बार बाहर है और यह भी पहली बार हो रहा है कि पार्टी के पास एक स्थायी अध्यक्ष तक नहीं है। सवाल ये है कि अध्यक्ष कौन बने? क्या वह गांधी परिवार से होगा या बाहर का? इन सभी सवालों के बीच आज कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक से पूर्व कांग्रेस में एक चिट्ठी ने सियासी बवंडर खड़ा कर दिया है।