आईपीएल जैसी खेल प्रतियोगिता शुरु करने वाले ललित मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा कि वह राहुल गांधी को उनकी 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी और उन पर लगाए गये आरोपों को लेकर ब्रिटेन की अदालत में केस दायर करेंगे। ललित मोदी ने गुरुवार की सुबह ट्वीट के जरिए राहुल पर यह हमला किया।
राहुल गांधी पर लंदन में केस करेंगे ललित मोदी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
ललित मोदी ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी को तुरंत ब्रिटेन की अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ अदालत में मेरे सामने आना होगा। मैं उसे(राहुल गांधी) पूरी तरह से मूर्ख बनाते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।
