दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) ने 18 मई को इस्तीफा दे दिया। उनका नाम अनिल बैजल था। उनके इस्तीफे की खबर में यही बताया गया था कि वो व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। इस सवाल का जवाब नहीं मिला कि आखिर अनिल बैजल ने इस्तीफा क्यों दिया था। 23 मई को केंद्र ने  घोषणा की कि विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए एलजी होंगे। 26 मई को सक्सेना ने पद संभाल लिया। पद संभालने के एक हफ्ते बाद 1 जून से इस सवाल का जवाब आने लगा कि आखिर अनिल बैजल ने एलजी पद से इस्तीफा क्यों दिया था। दिल्ली के सीएम केजरीवाल की महत्वाकांक्षाओं से अब केंद्र सरकार भी घबराने जैसी हालत में है।