बिहार में महागठबंधन की हार ने कांग्रेस के जख़्मों को कुरेद दिया है। राजनीतिक विश्लेषक उस पर हमलावर हैं, सहयोगी आरजेडी के प्रवक्ता कहते हैं कि कांग्रेस महागठबंधन के पैरों में जंजीर बन गई। वरिष्ठ नेता तारिक़ अनवर, पी. चिदंबरम कांग्रेस के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर करते हैं और पटना में कांग्रेस दफ़्तर में विधायक दल का नेता चुनने को लेकर कार्यकर्ताओं में भिड़ंत होती है।