बिहार में महागठबंधन की हार ने कांग्रेस के जख़्मों को कुरेद दिया है। राजनीतिक विश्लेषक उस पर हमलावर हैं, सहयोगी आरजेडी के प्रवक्ता कहते हैं कि कांग्रेस महागठबंधन के पैरों में जंजीर बन गई। वरिष्ठ नेता तारिक़ अनवर, पी. चिदंबरम कांग्रेस के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर करते हैं और पटना में कांग्रेस दफ़्तर में विधायक दल का नेता चुनने को लेकर कार्यकर्ताओं में भिड़ंत होती है।
बिहार: सिब्बल का हमला, बोले- कांग्रेस प्रभावी विकल्प नहीं
- राजनीति
- |
- 18 Nov, 2020
सिब्बल ने अब बिहार के विधानसभा चुनाव और कई राज्यों के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर मुंह खोला है और चुभने वाली टिप्पणी करते हुए कहा है कि लोग अब कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प के रूप में नहीं देखते।

ये सारी बातें कांग्रेस आलाकमान को सवालों के कठघरे में खड़ा करती हैं। पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक कांग्रेस से सवाल पूछ रहे हैं कि बिहार चुनाव में उसकी इस बुरी गत के लिए वह बताए कि इसके क्या कारण हैं, क्योंकि उसकी ही वजह से महागठबंधन सत्ता से दूर रह गया।
कांग्रेस से पूछा जा रहा है कि उसे आख़िर क्या ज़रूरत थी कि वह 70 सीटों पर चुनाव लड़े, थोड़ा कम पर लड़ती तो आरजेडी के कोटे में ज़्यादा सीटें जातीं और 3 सीटों के बेहद मामूली बहुमत से सरकार बना रहा एनडीए आज शपथ ग्रहण की तैयारी नहीं कर रहा होता।