बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन के बाद तीख़ी टिप्पणियां करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पार्टी के बाक़ी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। चिट्ठी विवाद के दौरान भी सिब्बल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
निशाने पर सिब्बल, अधीर बोले- नई पार्टी बना लें ऐसे लोग
- राजनीति
- |
- 10 Aug, 2021
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन के बाद तीख़ी टिप्पणियां करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पार्टी के बाक़ी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं।

इस ताज़ा विवाद में अशोक गहलोत, तारिक़ अनवर, सलमान खुर्शीद के कूदने के बाद एंट्री हुई है कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की। लेकिन पहले पढ़ते हैं कि सिब्बल ने क्या कहा था और बाक़ी नेताओं ने उनके बयानों पर कैसे रिएक्ट किया।
राज्यसभा सांसद सिब्बल ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि लोग अब कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प के रूप में नहीं देखते और पार्टी नेतृत्व उन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिनसे पार्टी जूझ रही है। उनके इस बयान पर कांग्रेस के ही सियासी दिग्गज अशोक गहलोत ने उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था।