कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार पर सीधा हमला बोला है। सिब्बल ने कहा है कि अब गांधी परिवार को हट जाना चाहिए और किसी दूसरे नेता को नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए। कपिल सिब्बल का यह बयान पांच चुनावी राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के तुरंत बाद सामने आया है।
गांधी परिवार हटे, दूसरे नेता को मिले मौका: कपिल सिब्बल
- राजनीति
- |
- 16 Mar, 2022
पांच चुनावी राज्यों में हार के बाद कांग्रेस और कमजोर हो गई है। कपिल सिब्बल के बयान के बाद लगता है कि केंद्रीय नेतृत्व पर G-23 के हमले और तेज हो सकते हैं।

इससे पहले भी हालांकि G-23 गुट के नेताओं ने चुनावी राज्यों में हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर तमाम तरह के सवाल खड़े किए हैं। लेकिन पिछले 3 सालों में G-23 की ओर से पहली बार इतना बड़ा बयान सामने आया है।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा कि गांधी परिवार को स्वेच्छा से हट जाना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा नामित की गई कोई संस्था उन्हें कभी यह नहीं बताएगी कि उन्हें सत्ता की बागडोर अब अपने हाथ में नहीं रखनी चाहिए। सिब्बल का आशय कांग्रेस की कमान संभालने को लेकर था।