loader
अनिल विज

हरियाणाः अनिल विज के बगावती तेवर, फोटो जारी कर सीएम पर आरोप लगाये

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार 3 फरवरी को सुबह-सुबह अपने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर जबरदस्त हमला बोला। विज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सैनी उन लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में बीजेपी को और उन्हें हराने के लिए काम किया था। विज कई दिनों से हमलावर थे। उन्होंने रेप के आरोप का सामना कर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को भी हटाने की मांग की लेकिन पार्टी आलाकमान ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। विज ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी या मुख्यमंत्री उन पर कार्रवाई करना चाहें तो कर सकते हैं।  
अनिल विज ने सोमवार को एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है-  आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवरा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए है तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई ?

ताजा ख़बरें
आंदोलन की धमकी

विज खुलेआम पार्टी नेताओं के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर अंबाला छावनी के लोगों के काम प्रभावित हुए तो वह अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे। मंत्री ने पहले दावा किया था कि अधिकारियों ने उनके निर्देशों का पालन नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने 'जनता दरबार' आयोजित करना भी बंद कर दिया था।

इससे पहले विज ने रविवार को रोहतक में कहा कि "एक मंत्री के रूप में मैंने किसी से कुछ नहीं लिया है, मैंने कोई बंगला नहीं लिया है, सिर्फ एक कार ली है... " कोई मेरी विधायक सीट नहीं छीन सकता है, यह जनता ने ही मुझे दी है, अगर वे मेरा मंत्री पद छीनना चाहते हैं, तो ले सकते हैं।'' विज ने कहा था- अम्बाला छावनी की जनता ने मुझे 7 बार विधायक बनाया इनके लिए यदि डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन भी करना पड़ा तो करूंगा।
अनिल विज इससे पहले भी मुख्यमंत्री पर सीधा हमला कर चुके हैं। विज ने कहा था- "नायब सैनी जब से मुख्यमंत्री बने है तब से उड़न खटोले पर है, ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज है।" खास बात यह है कि अनिल विज के इन आरोपों का पार्टी कोई जवाब नहीं दे पा रही है।

रेप के आरोपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पर भी हमला

अनिल विज ने पार्टी नेतृत्व को चुनौती देते हुए गैंगरेप के आरोपों का सामना कर रहे राज्य भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली के इस्तीफे की मांग की। विज ने कहा- "वह धारा 376डी (गैंगरेप) के तहत आरोपी है... ऐसा व्यक्ति महिलाओं की बैठक की अध्यक्षता कैसे कर सकता है?" विज ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मांग की वजह से अगर वे मंत्रालय छीनना चाहते हैं, तो वे छीन सकते हैं। मुझे परवाह नहीं है।

Haryana: Anil Vij rebellious attitude, released photo and accused CM - Satya Hindi
गैंगरेप के आरोपी हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली

बडोली पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए विज ने कहा- “पार्टी के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए, उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिए। यहां तक ​​कि आडवाणी जी जैसे हमारे वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने ऊपर आरोप लगने पर इस्तीफा दे दिया था। वह उनसे ऊपर नहीं है।” बता दें कि दिसंबर 2024 में, बडोली और गायक रॉकी मित्तल पर हिमाचल प्रदेश में सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, हालांकि दोनों ने आरोपों से इनकार किया है। कहा जा रहा है कि ब्राह्णण होने के नाते बडोली को बचाया जा रहा है। बीजेपी को हरियाणा के ब्राह्मणों के नाराज होने का खतरा है।

विज के दबाव पर अंबाला के डीसी को हटाया

अनिल विज ने अंबाला के डीसी के खिलाफ भी मोर्चा खोला था। उनका आरोप था कि डीसी जनता की नहीं सुन रहा है। उनके गुस्से के बाद हरियाणा सरकार ने डीसी पार्थ गुप्ता को यमुनानगर भेज दिया, उनकी जगह अजय सिंह तोमर को नियुक्त किया गया है। हालांकि गुप्ता को हटाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन सूत्रों ने इस कदम को विज के असंतोष से जोड़ा। विज ने तबादले को महत्वहीन बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ''मैंने खुले मंच से कहा था कि चुनाव के दौरान अधिकारियों ने मेरे खिलाफ काम किया। अब, 100 दिनों के बाद, चाहे किसी का ट्रांसफर हो या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
राजनीति से और खबरें

अनिल विज की नाराजगी से परिचित सूत्रों ने कहा कि विज नाखुश हैं क्योंकि जिन अधिकारियों के बारे में उन्होंने शिकायत की थी उनका अभी तक तबादला नहीं किया गया है। विज की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर सीएम सैनी की एकमात्र प्रतिक्रिया है: "अनिल विज हमारे नेता हैं।"

(इस रिपोर्ट का संपादन यूसुफ किरमानी ने किया)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें