कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने आज ही समाजवादी पार्टी में जाने का ऐलान किया था। लेकिन आज ही योगी सरकार की पुलिस ने उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता पालन नहीं करने का केस दर्ज कर लिया। इमरान मसूद पहले भी इस तरह के हालात का सामना कर चुके हैं।
सपा में जाने का ऐलान करते ही इमरान मसूद पर FIR
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के बड़े नेता इमरान मसूद पर चुनाव आचार संहिता उल्लघंन के मामले में एफआईआर सहारनपुर में दर्ज की गई है। इमरान मसूद ने आज ही सपा में जाने का ऐलान किया था।

इमरान मसूद ने आज अपने सहारनपुर स्थित आवास पर अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। एफआईआर में इमरान मसूद सहित 10 लोगों को नामजद और 300 को अज्ञात रखा गया है। एफआईआर में इमरान मसूद और उनके समर्थकों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। यह एफआईआर कुतुबशेर थाने में दर्ज हुई।