क़रीब एक साल पहले अनुच्छेद 370 में किए गए फेरबदल का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है। विवाद इसलिए बढ़ा क्योंकि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कह दिया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर देने की वजह से चीन आक्रामक हुआ है। उन्होंने साफ़-साफ़ कहा है कि चीन ने अनुच्छेद 370 को ख़त्म करना कभी बर्दाश्त नहीं किया और उम्मीद जताई कि चीन की मदद से उस अनुच्छेद को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। अब्दुल्ला के इस बयान को बीजेपी ने लपक लिया और इसे देशद्रोह से जोड़ दिया। इस बयान के लिए बीजेपी ने फारूक अब्दुल्ला पर तीखा हमला किया है और इसे 'देशद्रोही बयान' तक क़रार दे दिया।
फारूक बोले- अनुच्छेद 370 हटाने से चीन आक्रामक; बीजेपी ने कहा- 'देशद्रोही बयान'
- राजनीति
- |
- 12 Oct, 2020
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कह दिया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर देने की वजह से चीन आक्रामक हुआ है। बीजेपी ने इसे 'देशद्रोही बयान' तक क़रार दे दिया।
