कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरूवार को जांच एजेंसी ईडी के सामने पेश हुई जहां उनसे पहले दौर की पूछताछ हुई है। उन्हें ईडी ने 25 जुलाई को फिर से बुलाया है। सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में समन किया गया था। इसके विरोध में कांग्रेस देश भर में सड़कों पर उतर आई है।
ईडी ने सोनिया को 25 जुलाई को फिर बुलाया, कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
- राजनीति
- |
- |
- 21 Jul, 2022
राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देशभर में जोरदार प्रदर्शन किया था। निश्चित रूप से इससे एक बार फिर देश का सियासी माहौल गर्म होगा।

ईडी ने सोनिया गांधी को पहले भी समन किया था लेकिन तब कोरोना से संक्रमित होने के कारण वह ईडी के सामने पेश नहीं हो सकी थीं। ईडी दफ्तर पहुंचने तक सोनिया के साथ राहुल व प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे।