क्या केरल में आरएसएस और भारतीय सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपीआई) में गैंगवॉर शुरू हो गया है? केरल की एक स्थानीय कोर्ट में दाखिल रिमांड रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि दोनों संगठन एक दूसरे के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या में लिप्त हैं।
आरएसएस-एसडीपीआई में गैंगवॉर, राजनीतिक हत्याओं का खतरनाक ट्रेंड
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
केरल में राजनीतिक हत्याओं का खतरनाक ट्रेंड उभर रहा है। वहां आरएसएस और एसडीपीआई के नेता, कार्यकर्ता एक दूसरे की हत्या में लिप्त पाए गए हैं। हत्याओं का यह ट्रेंड बढ़ा और फैला तो देश में गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं।

केरल पुलिस की इस रिमांड रिपोर्ट में अगर सच्चाई है तो देश में राजनीतिक हत्याओं का खतरनाक ट्रेंड उभरने का खतरा पैदा हो गया।
केरल में फिलहाल अलपुझा ऐसी राजनीतिक हत्याओं का केंद्र बना हुआ है।
अलपुझा में 18 दिसम्बर को एसडीपीआई के राज्य सचिव के. एस. शान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसकी जांच के दौरान कई आरएसएस कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।