अब तक क्षेत्रीय दलों की ओर से विपक्षी एकता की कोशिशें होने की रिपोर्टें आती रही थीं, लेकिन अब लगता है कि कांग्रेस ने इसकी योजना बनाई है। रिपोर्ट है कि पार्टी क्षेत्रीय दलों के नेताओं को फोन कर एकजुट करने का प्रयास कर रही है। इसने एक तरह के सोच-विचार वाले दलों के लिए एक बैठक प्रस्तावित की है जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने और रणनीति बनाने की योजना है।
खड़गे ने स्टालिन को फोन किया; तो क्या विपक्षी एकता की ठोस योजना है?
- राजनीति
- |
- 7 Apr, 2023
क्या 2024 के लिए विपक्षी एकता की कोई संभावना है? राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने और अयोग्य क़रार देने के बाद सभी दल साथ आते दिख रहे थे तो क्या इसके लिए कोई योजना है?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फोन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन से संपर्क किया है और उन्हें प्रस्तावित बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि कांग्रेस की एक प्रमुख सहयोगी डीएमके ने विपक्ष की बैठक के लिए कांग्रेस की योजना को अपना समर्थन दिया है।