दिल्ली में सेवाओं पर केंद्र द्वारा हाल ही में लागू किए गए अध्यादेश का विरोध करने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी यानी आप को अपना समर्थन दिया है। दिल्ली में सेवाओं पर यानी ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार को लेकर केंद्र के इस रुख के ख़िलाफ़ समर्थन जुटाने के लिए अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। कांग्रेस का यह समर्थन तब आया है जब एक दिन पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आप को समर्थन की घोषणा की थी।