विपक्षी एकता की बेंगलुरु में होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल होगी। इसने आज पार्टी नेताओं की बैठक के बाद घोषणा कर दी। इससे पहले आज ही कांग्रेस ने भी आप का साथ देने की बड़ी घोषणा कर दी थी। कांग्रेस ने कहा है कि वह दिल्ली में अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी। आम आदमी पार्टी ऐसी किसी घोषणा नहीं किए जाने को लेकर ही विपक्षी एकता से हटने की धमकी देती रही थी।
विपक्षी एकता बैठक में भाग लेगी आप, अध्यादेश पर कांग्रेस भी देगी साथ
- राजनीति
- |
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्षी एकता की बैठक से एक दिन पहले यह कैसे तय हुआ कि आम आम आदमी पार्टी विपक्षी एकता में शामिल होगी? जानिए आप की बैठक से पहले कांग्रेस ने क्या बड़ा फ़ैसला लिया।

कल होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होना है या नहीं, इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने आज यानी रविवार को बड़ी बैठक आयोजित की थी। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने आज अपना रुख स्पष्ट कर दिया और कहा कि वह दिल्ली अध्यादेश का विरोध करेगी। आप अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होगी।'