विपक्षी एकता की बेंगलुरु में होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल होगी। इसने आज पार्टी नेताओं की बैठक के बाद घोषणा कर दी। इससे पहले आज ही कांग्रेस ने भी आप का साथ देने की बड़ी घोषणा कर दी थी। कांग्रेस ने कहा है कि वह दिल्ली में अध्यादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी। आम आदमी पार्टी ऐसी किसी घोषणा नहीं किए जाने को लेकर ही विपक्षी एकता से हटने की धमकी देती रही थी।