प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी शपथ पत्र में संपत्ति का ब्यौरा कथित रूप से छुपाने के मामले को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस ने चुनावी शपथ पत्र में संपत्ति का ब्यौरा छुपाने और ग़लत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग से कार्रवाई की माँग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शपथ पत्र में झूठ बोला गया और फ्रॉड किया गया। अब लोकसभा चुनावों के बीच उजागर हुए इस मुद्दे से बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है।