प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी से 9 सवाल पूछे हैं। विपक्षी पार्टी ने प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया है। नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी और 2019 में उन्होंने 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी।
'9 साल, 9 सवाल', पीएम मोदी चुप्पी तोड़ें: कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 26 May, 2023
नरेंद्र मोदी सरकार 2014 में 26 मई को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। तब से अब तक क़रीब नौ साल हो गए हैं। जानिए, इसको लेकर कांग्रेस ने आज क्या-क्या 9 सवाल पूछे हैं।

इस बीच कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा है कि वह इस मौक़े पर प्रधानमंत्री से नौ सवाल करना चाहती है। कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इन सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ें।'