राहुल गांधी की एक और बड़ी यात्रा की तैयारी है। 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसी। पार्टी के महासचिव जायरम रमेश ने रविवार को कहा कि कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की उस यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस अब अरुणाचल प्रदेश के पासघाट से गुजरात के पोरबंद तक इसी तरह के मार्च पर विचार कर रही है। जयराम रमेश ने पीटीआई को बताया कि पूर्व-से-पश्चिम की यात्रा का प्रारूप भारत जोड़ो यात्रा से थोड़ा अलग हो सकता है।