सनातन धर्म को लेकर दिए गए उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बीजेपी के हमले के बाद अब कांग्रेस की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि सभी धर्मों का सम्मान करने की ज़रूरत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक राजनीतिक संगठन को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता है और कांग्रेस हर किसी की आस्था का सम्मान करती है। इस बयान के साथ कांग्रेस ने साफ़ कर दिया है कि उदयनिधि स्टालिन का बयान उनके संगठन का निजी मामला है और इससे कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है। तो सवाल है कि इस बयान के मायने क्या हैं? क्या कांग्रेस डीएमके नेता के बयान के पचड़े में नहीं पड़ना चाहती?