जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली का भी बयान आया है और उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में बड़ी सर्जरी की ज़रूरत है और वह सिर्फ़ विरासत पर ही नहीं टिकी रह सकती। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को किसी नेता को जिम्मेदारी देते वक़्त उसकी वैचारिक प्रतिबद्धता को तरजीह देनी चाहिए।