कांग्रेस में नया अध्यक्ष चुनने को लेकर मची रार के बीच तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दूसरी ओर, सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने की ख़बरों के बाद ऐसे नेता निशाने पर हैं जिन्होंने आलाकमान को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी की बड़ी चर्चा है और इसने कांग्रेस में आलाकमान के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद होने का भी संकेत दिया है।
कांग्रेस में घमासान: पत्र लिखने वाले नेता निशाने पर, पार्टी को कमजोर करने का आरोप
- राजनीति
- |
- |
- 24 Aug, 2020
सोनिया गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने की ख़बरों के बाद ऐसे नेता निशाने पर हैं जिन्होंने आलाकमान को चिट्ठी लिखी है।

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि जो लोग गांधी परिवार पर सवाल उठा रहे हैं वे कांग्रेस को कमजोर करना चाहते हैं। अधीर ऐसे लोगों पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा है कि यह सोच-समझकर की गई कोशिश है। अधीर ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार के हाथों में सुरक्षित है।