कांग्रेस में नेतृत्व का संकट कब हल होगा, ये सवाल ऐसा था जिसे पार्टी आलाकमान लंबे समय तक टाल नहीं सकता था। पिछले काफी समय से पार्टी के वरिष्ठ नेता मुखर होकर यह सवाल उठा रहे थे लेकिन सवाल का कोई हल मिलता नहीं दिख रहा था। घमासान बढ़ा और हालात यहां तक पहुंचे कि अचानक यह ख़बर आई कि इस मसले को सुलझाने के लिए पार्टी के अंदर फ़ैसले लेने वाली सुप्रीम संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक तुरंत बुलाई जाए।