इंडिया गठबंधन की बैठक आख़िरकार तय हो गई। यह 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी। रविवार सुबह ही सूत्रों के हवाले से ऐसी मीडिया रिपोर्ट आई थी। लेकिन अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसकी पुष्टि की है। पहले इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक 6 दिसंबर को होनी थी, लेकिन एक के बाद एक कई नेताओं के व्यस्तता का कारण बताते हुए बैठक में शामिल होने से इनकार करने के कारण आख़िरी क्षण में बैठक को रद्द करना पड़ा था और फिर सिर्फ़ एक अनौपचारिक तौर पर ही बैठक हो पाई थी।
खटपट के बाद 'इंडिया' की बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में
- राजनीति
- |
- 10 Dec, 2023
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों में कांग्रेस की हार के बीच इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच हाल में आई खटपठ की ख़बरों के बीच अब बैठक तय हो गई है।

लेकिन अब जो घोषणा की गई है उसमें कहा गया है कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक 19 दिसंबर को होगी।