कांग्रेस आलाकमान से असंतुष्ट चल रहे G23 गुट के नेताओं को लेकर पार्टी के भीतर बहस जारी है। कांग्रेस के चार बड़े नेताओं ने बयानबाज़ी कर रहे इन नेताओं को चेताया है कि वे सीमाओं को न लांघें। बंगाल चुनाव में इंडियन सेक्युलर फ़्रंट (आईएसएफ़) को कांग्रेस-लेफ़्ट फ्रंट के गठबंधन में शामिल करने को लेकर G23 गुट के नेता आनंद शर्मा और बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच जोरदार बहस हो चुकी है।
कांग्रेस G23 गुट: वरिष्ठ नेताओं ने चेताया- लक्ष्मण रेखा न लांघें
- राजनीति
- |
- 3 Mar, 2021
पीजे कुरियन ने कहा कि वह कांग्रेस में सुधार की कोशिशों के ख़िलाफ़ नहीं हैं और सुधार की बहुत ज़रूरत भी है लेकिन लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघा जाना चाहिए।

ये चारों बड़े नेता उन नेताओं में भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़ इन नेताओं ने कहा है कि वे इस चिट्ठी में जो कुछ लिखा गया था, उस पर कायम हैं लेकिन वह G23 के कुछ नेताओं की हालिया बयानबाज़ियों और कामों से ख़ुद को अलग करते हैं।