कांग्रेस आलाकमान से असंतुष्ट चल रहे G23 गुट के नेताओं को लेकर पार्टी के भीतर बहस जारी है। कांग्रेस के चार बड़े नेताओं ने बयानबाज़ी कर रहे इन नेताओं को चेताया है कि वे सीमाओं को न लांघें। बंगाल चुनाव में इंडियन सेक्युलर फ़्रंट (आईएसएफ़) को कांग्रेस-लेफ़्ट फ्रंट के गठबंधन में शामिल करने को लेकर G23 गुट के नेता आनंद शर्मा और बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच जोरदार बहस हो चुकी है।