पैसे की कमी से जूझ रही कांग्रेस ने अपने सांसदों से कहा है कि वे पार्टी के खजाने में हर साल 50 हज़ार रुपये दें। पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील बंसल ने पार्टी के खजाने को भरने के लिए तमाम बड़े क़दम उठाने का एलान किया है। इसमें कॉस्ट कटिंग भी शामिल है।
पैसे की कमी से जूझ रही कांग्रेस, एक-एक रुपया बचाने की कोशिश
- राजनीति
- |
- 14 Aug, 2021
पवन बंसल ने कहा है कि हमें ख़र्च को कम रखना है और वे एक-एक रुपया बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने पार्टी के सचिवों से लेकर राष्ट्रीय महासचिवों तक से इन क़दमों को मानने की अपील की है।

पवन बंसल ने कहा है कि हमें ख़र्च को कम रखना है और वे एक-एक रुपया बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने पार्टी के सचिवों से लेकर राष्ट्रीय महासचिवों तक से इन क़दमों को मानने की अपील की है।
इन क़दमों के तहत सचिवों से कहा गया है कि वे ट्रेन से यात्रा करें जबकि ऐसे महासचिव जो सांसद भी हैं, उनसे कहा गया है कि वे उन्हें मिलने वाले हवाई भत्तों का इस्तेमाल करें।