नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पर ईडी की कार्रवाई के बाद सोनिया गांधी व कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इसने कहा है कि यह कांग्रेस को धमकाने का प्रयास है और एक तरह से यह पार्टी की घेराबंदी की गई है।
ईडी की कार्रवाई के बाद क्या कांग्रेस की घेराबंदी की गई?
- राजनीति
- |
- |
- 3 Aug, 2022
क्या विपक्ष को डराने की कोशिश की जा रही है? ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस के कार्यालय और पार्टी प्रमुख के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी क्यों तैनात किए गए हैं?

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है, 'कांग्रेस की घेराबंदी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने हमारे मुख्यालय, कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति के घरों को घेर लिया है। यह प्रतिशोध की राजनीति का सबसे ख़राब रूप है। हम नहीं झुकेंगे! हम चुप नहीं रहेंगे! हम मोदी सरकार के अन्याय और विफलताओं के खिलाफ आवाज़ और अपना मुद्दा उठाना जारी रखेंगे।'